रैयती जमीन पर बनाया सड़क
रोजगार सेवक की मनमानी का नतीजा तारडीह. ‘खाता न बही, रोजगार सेवक जो कहे सो सही’ वाली कहावत तारडीह प्रखंड के ठेंगहा गांव में घटित हुई है. पंचायत रोजगार सेवक प्रेम कुमार झा ने मनरेगा योजना के तहत जबरन ठेंगहा गांव निवासी मदन मोहन झा की रैयती जमीन खाता नं 502 खेसरा 4102 रकवा 19 […]
रोजगार सेवक की मनमानी का नतीजा तारडीह. ‘खाता न बही, रोजगार सेवक जो कहे सो सही’ वाली कहावत तारडीह प्रखंड के ठेंगहा गांव में घटित हुई है. पंचायत रोजगार सेवक प्रेम कुमार झा ने मनरेगा योजना के तहत जबरन ठेंगहा गांव निवासी मदन मोहन झा की रैयती जमीन खाता नं 502 खेसरा 4102 रकवा 19 डिसमिल पर सड़क बनवा दिया. जमीन मालिक श्री झा अंचलाधिकारी, डीसीएलआर से लेकर डीएम तक गुहार लगा चुके हैं. सीओ ने पत्रांक 163 दिनांक 25 मार्च 2011 को उक्त जमीन को श्री झा का बताते हुए डीसीएलआर को पत्र भेजा था. डीसीएलआर ने 23 अगस्त 2011 को अपने आदेश में उक्त जमीन को श्री झा का बताते हुए वादी को समाहर्ता के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर करने का निर्देश दिया था. इस बीच जमीन मालिक श्री झा ने पुन: डीएम को स्मारपत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता रामाश्रय सहनी ने बताया कि डीएम की ओर से समुचित निर्देश का अनुपालन किया जायेगा.