कारवां सदस्यों ने फूंका योगि व साध्वी का पुतला
दरभंगा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुसलिम बेदारी कारवां ने शनिवार को योगी आदित्यनाथ, सांसद साध्वी निरंजन एवं धर्म जागरण मंच के नेता राजेश्वर सिंह का पुतला दहन कर विरोध जताया. जिलाध्यक्ष नजरे आलम व उपाध्यक्ष नवीन खट्टीक की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि तीनों की बयानबाजी […]
दरभंगा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुसलिम बेदारी कारवां ने शनिवार को योगी आदित्यनाथ, सांसद साध्वी निरंजन एवं धर्म जागरण मंच के नेता राजेश्वर सिंह का पुतला दहन कर विरोध जताया. जिलाध्यक्ष नजरे आलम व उपाध्यक्ष नवीन खट्टीक की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि तीनों की बयानबाजी देश की सांप्रदायिकता माहौल को बिगाड़ने वाला है. केंद्र सरकार ऐसे लोगों को गिरफ्तार करें. प्रदर्शन के दौरान कारवां के सदस्यों ने सड़क जाम भी किया. इसमें प्रो खादिम हुसैन, शम्स तबरेज फरहान, जमाल नासिर, जुबैर आलम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.