दहेज को लेकर लड़की की मां को पीटा
बिरौल . दहेज नहीं चुकाने पर घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा निवासी शिव शंकर मुखिया की पत्नी को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता का इलाज पीएचसी बिरौल में चल रहा है. मालूम हो कि बेलबाड़ा के शिवशंकर मुखिया ने अपनी पुत्री की शादी रुपनगर सोनबेहट में […]
बिरौल . दहेज नहीं चुकाने पर घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा निवासी शिव शंकर मुखिया की पत्नी को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता का इलाज पीएचसी बिरौल में चल रहा है. मालूम हो कि बेलबाड़ा के शिवशंकर मुखिया ने अपनी पुत्री की शादी रुपनगर सोनबेहट में की थी. करीब 8 माह से दहेज में मोटर साइकिल और 51 हजार रुपये की मांग पूरा करने पर ही लड़की को बिदा करने की बात ससुरालवालों के द्वारा कही गयी. शुक्रवार को जब लड़की के पिता और मां जब शिवनगर घाट में समझौता करने पहुंचे तो उसने अपनी गरीबी की बात बताते हुए विनती की पर ससुरालवालों ने एक न सुनी. बाद में लड़की पक्ष वाले ने पुलिस के पास शिकायत करने की बात जैसे ही कही वहां मौजूद लड़का पक्ष वाले ने लड़की के मां को जमकर धुनायी कर दी जिससे वह जख्मी और बेहोश हो गयी. पीएचसी में चिकित्सक खालीद मंजर ने उसकी इलाज की. डॉ ने बताया कि शरीर मे गहरी चोट पहुंची है. इधर पीडि़ता के परिजन ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है.