नवनिर्मित भवनों में शिफ्ट करें आंगनबाड़ी केंद्र : डीएम
दरभ्ंगा. डीएम कुमार रवि ने शनिवार को आइसीडीएस से जुड़े पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की. समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक मेंे आंंगनबाड़ी केंद्र भवनों के लिए चयनित भूमि का ब्योरा लिया. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां आंगनबाड़ी केंद्र भवन बन चुका है, उसे एक सप्ताह के भीतर शिफ्ट करें. उन्होंने कहा […]
दरभ्ंगा. डीएम कुमार रवि ने शनिवार को आइसीडीएस से जुड़े पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की. समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक मेंे आंंगनबाड़ी केंद्र भवनों के लिए चयनित भूमि का ब्योरा लिया. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां आंगनबाड़ी केंद्र भवन बन चुका है, उसे एक सप्ताह के भीतर शिफ्ट करें. उन्होंने कहा कि जो केंद्र की सेविका शिफ्ट करने में आनाकानी करें उसे तुरंत हटाने की कार्रवाई करें. बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण देते हुए कहा कि पूर्व में इस योजना के तहत यूटीआइ के शेयर खरीदे जाते थे. लेकिन अब आइडीबीआइ में राशि जमा करायी जायेगी. बैठक में डीएम ने केंद्रों पर चलाये जाने वाले नियमित टीकाकरण, विटामिन ए की खुराक पिलाने की भी समीक्षा की. उन्होंने केंद्रों का सुचारु संचालन, पोषाहार वितरण आदि की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि केंद्रों का बेहतर संचालन की जिम्मेवारी पदाधिकारियों की है.