कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन
जाले. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से कृषि यंत्र के इच्छुक 173 किसानों ने शनिवार तक अपना ऑनलाइन आवेदन किया़ स्थानीय कृषि विभाग के मुताबिक कृषि यंत्र में सबसे अधिक 58 आवेदन पंप-सेट के लिए किया गया़ कृषि यंत्र के लिए शनिवार तक सबसे अधिक 27 किसान राढ़ी उत्तरी पंचायत के हैं़ यह आवेदन आगामी […]
जाले. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से कृषि यंत्र के इच्छुक 173 किसानों ने शनिवार तक अपना ऑनलाइन आवेदन किया़ स्थानीय कृषि विभाग के मुताबिक कृषि यंत्र में सबसे अधिक 58 आवेदन पंप-सेट के लिए किया गया़ कृषि यंत्र के लिए शनिवार तक सबसे अधिक 27 किसान राढ़ी उत्तरी पंचायत के हैं़ यह आवेदन आगामी 30 दिसंबर तक किया जा सकता है़ 30 एवं 31 दिसंबर को जिला में लगने वाले कृषि मेला के माध्यम से किसानों को यंत्र मिलेगा़