तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाये जलबे
गौड़ाबौराम. प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता बीआरसी परिसर बौराम में आयोजित हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ खुर्शीद आलम एवं बीइओ राजेंद्र पासवान संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले बालक वर्ग से 100 मीटर दौड़ में सीआरसी मध्य विद्यालय कसरौड़ के प्रभात कुमार चौपाल, वहीं […]
गौड़ाबौराम. प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता बीआरसी परिसर बौराम में आयोजित हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ खुर्शीद आलम एवं बीइओ राजेंद्र पासवान संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले बालक वर्ग से 100 मीटर दौड़ में सीआरसी मध्य विद्यालय कसरौड़ के प्रभात कुमार चौपाल, वहीं बालिका वर्ग से सीआरसी प्राथमिक विद्यालय तीरा के किरण कुमारी, 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से सीआरसी मध्य विद्यालय कसरौड़ के श्याम सुंदन पासवान, बालिका वर्ग से सीआरसी प्राथमिक विद्यालय तीरा के रोजिदा खातून, लंबी कूद में बालक वर्ग से सीआरसी मध्य विद्यालय कसरौड़ के आनंद चौधरी, बालिका वर्ग से कस्तूरबा विद्यालय बौराम के रिंकू कुमारी, ऊंची कूद में बालक वर्ग से सीआरसी प्राथमिक कन्या विद्यालय आसी के नेयाज अनवर, बालिका वर्ग से कस्तूरबा विद्यालय से काजल कुमारी, संगीत में बालक वर्ग में सीआरसी कसरौड़ के अभिषेक कुमार झा, बालिका वर्ग में सीआरसी मध्य विद्यालय बड़गांव के नगमा खातून, कबड्डी में सीआरसी परसरमा बालिका वर्ग से किरण कुमारी, पेंटिंग में सीआरसी मध्य विद्यालय परसरमा के अंकित कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं मेडल से सम्मानित किया गया. इस मौके पर बीआरसी अनिल कुमार कर्ण, अब्दुस सईद, मो हसनैन, संजय कुमार महतो, मो नासीर, विनय कुमार झा, कैलाश मिश्र, नूतन चौधरी, रघुनाथ दास आदि उपस्थित थे.