22 से 24 तक दिन में गुल रहेगी बिजली
बेनीपुर. बिरौल विद्युत उपकेंद्र में ब्रेकर एवं तार बदले जाने के कारण आगामी 22 से 24 दिसंबर तक बेनीपुर विद्युत उपकेंद्र से दिन में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगा. उक्त जानकारी देते हुए विभागीय कनीय अभियंता शहनवाज आलम ने बताया कि शोहरबाघाट ग्रिड पावर स्टेशन से बिरौल विद्युत उपकेंद्र होते हुए बेनीपुर उपकेंद्र विद्युत आपूर्ति किया […]
बेनीपुर. बिरौल विद्युत उपकेंद्र में ब्रेकर एवं तार बदले जाने के कारण आगामी 22 से 24 दिसंबर तक बेनीपुर विद्युत उपकेंद्र से दिन में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगा. उक्त जानकारी देते हुए विभागीय कनीय अभियंता शहनवाज आलम ने बताया कि शोहरबाघाट ग्रिड पावर स्टेशन से बिरौल विद्युत उपकेंद्र होते हुए बेनीपुर उपकेंद्र विद्युत आपूर्ति किया जाता है. इसलिए दिनभर बेनीपुर का भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा.