कुलपति को मिला महाकवि कालीदास संस्कृत रत्न सम्मान

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा को महाकवि कालीदास संस्कृत रत्न सम्मान 2014 से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय संस्कृत प्रसार परिषद, बोकारो की ओर से उन्हें यह सम्मान बोकारो में दिया गया. कुलपति डॉ झा ने विक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा राष्ट्रीय संस्कृत प्रसार परिषद बोकारो एवं सरोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:38 AM
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा को महाकवि कालीदास संस्कृत रत्न सम्मान 2014 से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय संस्कृत प्रसार परिषद, बोकारो की ओर से उन्हें यह सम्मान बोकारो में दिया गया.
कुलपति डॉ झा ने विक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा राष्ट्रीय संस्कृत प्रसार परिषद बोकारो एवं सरोज साहित्य प्रकाशन, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में सारस्वत सम्मान समारोह 2014 में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया जहां उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया गया.
पीआरटी की परीक्षा शांतिपूर्ण
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की पीआरटी परीक्षा रविवार को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार झा ने बताया कि कुल 157में में 153 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 4 छात्र अनुपस्थित रहे. कुलपति डॉ देवनारायण झा, कुलसचिव डॉ मनोरंजन कुमार दूबे, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ अशोक आजाद ने परीक्षा नियंत्रक के साथ स्नातकोत्तर विभाग स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई.
स्नातक प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित
दरभंगा. लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड 2014 में जिन छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा छूट गयी है, उन छात्रों के लिए विशेष प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत ऑनर्स विषय की प्रायोगिक परीक्षा 5 से 7 जनवरी तक जबकि सब्सिडरी व जेनरल विषयों की परीक्षा 8 से 10 जनवरी तक संपन्न होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने बताया कि इसके लिए छात्रों को केंद्राधीक्षक के पास कुलसचिव के नाम से भुगतेय 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयों की परीक्षा सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर, भूगोल व मनोविज्ञान की परीक्षा एमएलएसएम कॉलेज पर एवं गृहविज्ञान व संगीत नाट्य की परीक्षा एमआरएम कॉलेज केंद्र पर होगी.

Next Article

Exit mobile version