दरभंगा. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार को शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया. हालांकि इसका असर व्यापक नहीं रहा. संघ के जिलाध्यक्ष शंभु यादव ने दवा किया कि सभी नियोजित शिक्षकों ने इस बहिष्कार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कहीं-कहीं नियमित शिक्षकों का असहयोग की बात भी कहते हैं. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि 24 दिसंबर को शिक्षक चट्टानी एकता दिखाते हुए विधानसभा का घेराव करेंगे. शिक्षक समान काम समान वेतन, राज्यकर्मी दर्जा, स्थानांतरण आदि मांग को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे. पहले दिन काउंटर पर जमा नहीं हुआ आवेदन दरभंगा: शिक्षक नियोजन के आवेदन लेने के पहले दिन कोई भी आवेदन काउंटर पर जमा नहीं किया गया. विभाग द्वारा डाक से आवेदन भेजने की सुविधा होने के वजह से अभ्यर्थी के टर्नअप नहीं होने का कारण बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर डीइओ श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर आवेदन फार्म का पारूप दिया गया है. इसका इस्तेमाल अभ्यर्थी आवेदन में कर सकते हैं. छात्रवृत्ति राशि वितरण शुरू दरभंगा: प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच पहले दिन कई स्कूलों के छात्रवृत्ति राशि वितरण का कार्य शुरू हुआ. हालांकि पोशाक राशि का आवंटन नहीं मिल पाने से इस राशि का वितरण नहीं शुरू हो सका.
शिक्षकों ने किया शिक्षण कार्य का बहिष्कार
दरभंगा. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार को शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया. हालांकि इसका असर व्यापक नहीं रहा. संघ के जिलाध्यक्ष शंभु यादव ने दवा किया कि सभी नियोजित शिक्षकों ने इस बहिष्कार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कहीं-कहीं नियमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement