22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवाओं ने बढ़ायी कनकनी

दरभंगा : चार दिन तक अच्छी धूप निकलने के बाद 21 दिसंबर की शाम से अचानक पारा गिर गया. हड्डी तक में सिहरन पैदा करा रही सर्दी से निजात मिलने के साथ गुलाबी ठंड का आनंद लोग लेने लगे थे. इसी बीच जाड़ा फिर से लौट आयी. धूप देख गरम कपड़े धो चुके लोगों की […]

दरभंगा : चार दिन तक अच्छी धूप निकलने के बाद 21 दिसंबर की शाम से अचानक पारा गिर गया. हड्डी तक में सिहरन पैदा करा रही सर्दी से निजात मिलने के साथ गुलाबी ठंड का आनंद लोग लेने लगे थे. इसी बीच जाड़ा फिर से लौट आयी. धूप देख गरम कपड़े धो चुके लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी.
प्राइवेट स्कूल के बच्चे परेशान
कड़ाके की ठंड से स्कूली बच्चे अधिक परेशान हैं. हालांकि डीएम ने सुबह 9 बजे के बाद ही सभी सरकारी व निजी स्कूलों को खोलने का आदेश दे रखा है, लेकिन ठंड का रुप इतना विकराल है कि दोपहर में भी रात सरीखे ठंड का एहसास होता है. खासकर प्राइवेट स्कूलों में चल रहे वार्षिक खेल-कूद के कारण बच्चों को जाना पड़ता है.
सरकारी स्कूलों में छुट्टी नहीं
इधर सरकारी स्कूलों में सोमवार से छात्रवृत्ति, पोशाक आदि मद की राशि वितरण आरंभ होने के कारण विभाग ने छुट्टियां रद्द कर दी हैं. कर्मियों की छुट्टी तो रद्द कर ही दी गयी है, साथ ही वितरण को लेकर बच्चों को भी नित्य विद्यालय आना पड़ रहा है. दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेक्स की सुविधा नहीं है. इस कड़ाके की ठंड में फर्श पर बैठकर पढ़ना पड़ रहा है.सांय-सांय आती हवा बच्चों को परेशान कर रही है.
शाम ढलते ही सूना पड़ा बाजार
ठंड के कारण शाम ढलते ही लोग घर में दुबक गये. कामकाजी अपने कार्य स्थल से घरों की ओर भागते नजर आये. सात बजे से पहले ही बाजार लगभग सूना हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें