पेंटाभैलेन्ट टीका को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
जाले . स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सभी स्वयंसेवकों को डॉ कफिल अख्तर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया़ इस टीका के द्वारा नवजातों को डिपथेरिया, परट्यूटिस, टेटनस, हेपटाइटिस बी और हिमोफील्स इंफ्यूलेंजा टाइप बी से बचाने की क्षमता है़ इस क्रम में 24 से 27 […]
जाले . स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं सभी स्वयंसेवकों को डॉ कफिल अख्तर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया़ इस टीका के द्वारा नवजातों को डिपथेरिया, परट्यूटिस, टेटनस, हेपटाइटिस बी और हिमोफील्स इंफ्यूलेंजा टाइप बी से बचाने की क्षमता है़ इस क्रम में 24 से 27 दिसंबर तक चलने वाली विटामिन ए की खुराक जिसे 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाना है की भी विस्तृत जानकारियां दी गयी. इस मौके पर प्रभारी डा़ गंगेश झा, डब्लूएचओ के ब्लाक मॉनीटर काशीनाथ सिंह, बीएमसी रंजीत कुमार और अस्पताल प्रबंधक मुजफ्फर नेसार भी मौजूद थे़ इधर, नियमित टीकाकरण के संदर्भ में रेफरल प्रभारी डा़ गंगेश झा की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी एएनएम की बैठक हुई़ इसमें आगामी 7 जनवरी 2015 से शुरु होने वाली पेंटाभैलेंट टीका पर विशेष जानकारियां देते हुए प्रभारी ने पेंटाभैलेंट की खुराक किस प्रकार नवजातों को देना है के संबंध में बताया़ इसके साथ-साथ 24 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक चलने वाली विटामिन ए की खुराक के संबंध में भी कई निर्देश दिए़ इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक मुजफ्फर नेसार, डब्लूएचओ के ब्लाक मॉनीटर काशीनाथ सिंह, बीएमसी रंजीत कुमार भी उपस्थित थे़