छत से गिरकर मजदूर की मौत
दरभंगा. वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी देवंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र सुनील साह की मौत मंगलवार को भवन के छत से गिरकर हो गयी. जानकारी क अनुसार सुनील साह पटना के कांस्ट्रेक्शन कंपनी में भवन निर्माण मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था. कंपनी का काम दरभंगा के […]
दरभंगा. वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी देवंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र सुनील साह की मौत मंगलवार को भवन के छत से गिरकर हो गयी. जानकारी क अनुसार सुनील साह पटना के कांस्ट्रेक्शन कंपनी में भवन निर्माण मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था. कंपनी का काम दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के पास चल रहा था. उसी भवन निर्माण में कार्य करते समय सुनील छत से गिर गया. वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराने ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. लोगों ने जब उसे डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया तो डॉक्टर ने सुनील साह को देख उसे मृत घोषित कर दिया. बेंता ओपी की पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है. बेंता ओपी के एसआइ मो अतिआजम ने बताया कि मृतक के परिजन का इंतजार किया जा रहा है. परिजन के आने पर फर्द बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.