बच्चों के बीच बांटे गये गर्म कपड़े
दरभ्ंागा . प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को बहेड़ी प्रखंड के बघौलधाम स्थित संस्कृत विद्यालय के छात्रों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत करीब 50 छात्रों को कपड़े उपलब्ध कराये गये. वहीं रविवार को इन छात्रों के बीच फाउंडेशन की तरफ से अध्ययन सामग्री बांटे जाने की घोषणा […]
दरभ्ंागा . प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को बहेड़ी प्रखंड के बघौलधाम स्थित संस्कृत विद्यालय के छात्रों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत करीब 50 छात्रों को कपड़े उपलब्ध कराये गये. वहीं रविवार को इन छात्रों के बीच फाउंडेशन की तरफ से अध्ययन सामग्री बांटे जाने की घोषणा भी की गयी. वितरण संस्था के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा एवं राम उदित दास मौनी बाबा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रवींद्र चौधरी, अनिल सिंह, नवीन झा, पूर्व सरपंच नागेंद्र मिश्र, विजय कुमार झा, विनय झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.