पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी: आयुक्त

रवाना किया पर्यावरण जागरूकता रथ फोटो संख्या- 07 व 08परिचय- दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करती आयुक्त,डीडीसी, डीएफओ व अन्य एवं हरी झंडी दिखा रथ को रवाना करती आयुक्त वंदना किनी व डीडीसी दरभंगा. पर्यावरण एवं वन विभाग का पर्यावरण सुरक्षा संदेश लिए रथ को मंगलवार को एमएल एकेडमी से विदा किया गया. दरभंगा प्रमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

रवाना किया पर्यावरण जागरूकता रथ फोटो संख्या- 07 व 08परिचय- दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करती आयुक्त,डीडीसी, डीएफओ व अन्य एवं हरी झंडी दिखा रथ को रवाना करती आयुक्त वंदना किनी व डीडीसी दरभंगा. पर्यावरण एवं वन विभाग का पर्यावरण सुरक्षा संदेश लिए रथ को मंगलवार को एमएल एकेडमी से विदा किया गया. दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी, डीडीसी विवेकानंद झा एवं डीएफओ अभय कुमार द्विवेदी हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण जागरूकता रथ को रवाना किये. इसके पूर्व आयुक्त श्रीमती किनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है. जबतक हम इसके प्रति सचेत नहीं होंगे तबतक इसकी सुरक्षा नहीं हो सकती. इसमें सबों को अपनी एवं सामूहिक जिम्मेवारी है कि पर्यावरण को प्रदूषित नहीं होने दें. इस मौके पर 9वीं से 12वीं के बच्चों के बीच पर्यावरण जागरूकता के विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता कराया गया. इन बच्चों के बीच पेंटिंग, वाद-विवाद, स्लोगन, क्विज आदि प्रतियोगिता कराये गये. कार्यक्रम में एमएल एकेडमी के प्रधानाचार्य विश्व भारती यादव भी मौजूद थे. डीएफओ श्री द्विवेदी ने पर्यावरण के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र भी मौजूद थे. फोटो संख्या- 10परिचय – धक्का लगा स्टार्ट करते पर्यावरण जागरूकता रथ दरभंगा . पर्यावरण जागरूकता रथ रवाना करते समय उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गयी, जब उसे धक्का लगाकर स्टार्ट करना पड़ा. उस समय वहां उपस्थित लोगों के मुंह से निकल पड़ा कि इतने महत्वपूर्ण अभियान में इस तरह की सवारी कहां तक चल पायेगी.

Next Article

Exit mobile version