शाहपुर पटोरी की टीम रही विजयी
हायाघाट . महंथ कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय हायाघाट के स्टेडियम में मंगलवार को स्मृतिशेष दायरानी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के बैनर तले आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन उप प्रमुख फकरे आजम ने की़ शाहपुर पटोरी समस्तीपुर व रामपट्टी मधुबनी के बीच हुए टूर्नामेंट में टॉस जीत कर शाहपुर पटोरी की टीम ने पहले हाफ में 0-0 […]
हायाघाट . महंथ कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय हायाघाट के स्टेडियम में मंगलवार को स्मृतिशेष दायरानी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के बैनर तले आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन उप प्रमुख फकरे आजम ने की़ शाहपुर पटोरी समस्तीपुर व रामपट्टी मधुबनी के बीच हुए टूर्नामेंट में टॉस जीत कर शाहपुर पटोरी की टीम ने पहले हाफ में 0-0 अंक ला कर बराबरी पर रहे़ वहीं दूसरे हॉफ में शाहपुर पटोरी के मोहन ठाकुर ने गोल कर टीम को जीत दिलायी़ हीरो ऑफ द मैच रामपट्टी मधुबनी के मो़ सरफराज रहे़ मैच के आयोजक टाइगर सौकर्स एकेडमी के सदस्यों ने बताया कि 24 दिसंबर को मिथिला क्लब दरभंगा व यंग स्टार बछवारा के बीच खेल होगा. कार्यक्रम के आयोजन में कन्हाई झा, मनोरंजन सिंह, हैदर अली, महेश अकेला, नशीम अहमद रीफत, मो़ शौएब, विकाश कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.