राशि कटौती किये जाने पर किसानों ने किया हंगामा

बहेड़ी . प्रखंड मुख्यालय पर डीजल अनुदान वितरण में पचास रुपये कम देने को लेेकर किसानों ने मंगलवार को हंगामा खड़ा कर दिया.पिछले दो दिनों से किसानों के बीच बंट रही अनुदान देने की बारी बहेड़ी पूर्वी, रमौली गुजरौली, समधपुरा,एवं सुसारी पंचायतांे की थी. अनुदान की नगद राशि के वितरण में पचास रुपये कम मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:02 PM

बहेड़ी . प्रखंड मुख्यालय पर डीजल अनुदान वितरण में पचास रुपये कम देने को लेेकर किसानों ने मंगलवार को हंगामा खड़ा कर दिया.पिछले दो दिनों से किसानों के बीच बंट रही अनुदान देने की बारी बहेड़ी पूर्वी, रमौली गुजरौली, समधपुरा,एवं सुसारी पंचायतांे की थी. अनुदान की नगद राशि के वितरण में पचास रुपये कम मिलने पर रमौली गुजरौली पंचायत के किसानों ने बवाल शुरु कर दिया. सूरज मुखिया, राजेन्द्र मुखिया,जुताई मुखिया,चानी मुखिया ,नवल मांझी सहित अन्य किसानों ने कहा कि मुझे 250 रुपये के वाउचर पर हस्ताक्षर कराया गया है. और मात्र 200 रुपये दिये गये हैं. इस संबंध में किसान सलाहकार कृष्णा नंद भारती ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि छोटे नोट की किल्लत के कारण मात्र दो सौ रुपये दिया जा रहा है. शेष राशि उन्हें बाद में दे दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि अगहनी फसल में पटवन पर घोषित डीजल अनुदान की दूसरी किस्त का वितरण इन दिनों चल रहा है. 6004 किसानों के बीच 19 लाख रुपये का वितरण किये जाने का लक्ष्य है. बीएओ उपेन्द्र कुमार ने देर शाम बताया कि किसानों को शेष राशि 50 रुपये का भुगतान कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version