13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान का शुरु नहीं हुआ क्रय, किसानों की बढी परेशानी

अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र में पैक्सों के द्वारा धान का क्रय शुरू नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. सरकार के एवं प्रशासन के प्रति आक्रोश दिख स्पष्ट दिख रहा है. पैक्सों के द्वारा धान का क्रय नहीं किये जाने से बिचौलिये हावी है. किसानों से औने पौने में धान का क्रय किया […]

अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र में पैक्सों के द्वारा धान का क्रय शुरू नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. सरकार के एवं प्रशासन के प्रति आक्रोश दिख स्पष्ट दिख रहा है. पैक्सों के द्वारा धान का क्रय नहीं किये जाने से बिचौलिये हावी है. किसानों से औने पौने में धान का क्रय किया जा रहा है. किसानों का धान क्रय नहीं किये जाने के कारण उनके समक्ष रबी फसलों की खेती पर भी प्रभाव देखा जा रहा है. बताया जाता है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों के द्वारा महाजन या फिर अन्य लोगों से किसी तरह कर्ज लेकर रबी फसलों की खेती की जा रही है. धान यदि बिक जाता तो उन्हें लागत भी मिल जाता वहीं अगले फसल की खेती में भी सहूलियत होती. धान का भंडारण के लिए जगह का अभाव होने के कारण कई किसानों के द्वारा बिचौलिये के हाथों मजबूरी में धान बेचा जा रहा है. धमसाइन गांव के किसान जुबैर अहमद का कहना है कि सरकार की घोषणाएं संचिकाओं तक ही सीमित है.अलीनगर के किसान रिजवान आलम, श्यामपुर के नंदकुमार यादव, तुल्लापटटी के मिश्रीलाल यादव एवं अस्कौल के वहीदुर रहमान आदि ने भी पैक्सों द्वारा धान का क्रय शुरू नहीं किये जाने तथा उर्वरक का उठाव कर किसानों के बीच वितरण नहीं करने पर भी रोष जताया है. अलीनगर प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष व सुहथ लहटा तुमौल पैक्स अध्यक्ष श्रीमोहन झा ने इस बाबत पूछने पर बताया कि अब जल्द ही प्रखंड के सभी पैक्स धान का क्रय करना शुरू कर देगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें