एकलव्य कंप्यूटर आयोजित किया मेगा टेस्ट
दरभंगा . कॉमर्शियल चौक स्थित एकलव्य कंप्यूटर एकेडमी ने गुरुवार को एमएल एकेडमी में मेगा टेस्ट आयोजित किया. इसमें एकेडमी के सभी शाखाओं के करीब 860 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. संस्था के निदेशक सुधांशु सिन्हा ने कहा कि आइटी सेक्टर में बढ़ते मांग को लेकर मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए यह प्रयास किया जा […]
दरभंगा . कॉमर्शियल चौक स्थित एकलव्य कंप्यूटर एकेडमी ने गुरुवार को एमएल एकेडमी में मेगा टेस्ट आयोजित किया. इसमें एकेडमी के सभी शाखाओं के करीब 860 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. संस्था के निदेशक सुधांशु सिन्हा ने कहा कि आइटी सेक्टर में बढ़ते मांग को लेकर मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. आयोजन में एमडी मनीष कुणाल, सौरभ सिन्हा, संजय सिन्हा, सत्यजीत, प्रसुन्न रवि, लक्ष्मण कुमार, आदर्श कुमार, विद्या सागर, मो फैजुल, कुंदन कुमार, नागेंद्र कुमार, राहुल ने अहम भूमिका निभायी.