कुशेश्वरस्थान पूर्वी की टीम विजयी
फोटो- कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा . उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के मैदान में गुरुवार को कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड प्रशासन एकादश के बीच 20-20 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पूर्वी प्रखंड के कप्तान बीडीओ अविनाश कुमार ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशेश्वरस्थान प्रखंड एकादश की टीम ने 19.3 […]
फोटो- कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा . उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के मैदान में गुरुवार को कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड प्रशासन एकादश के बीच 20-20 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पूर्वी प्रखंड के कप्तान बीडीओ अविनाश कुमार ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशेश्वरस्थान प्रखंड एकादश की टीम ने 19.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड एकादश की टीम ने 16.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 3 विकेट से जीत दर्ज कर मैच को अपने झोली में डाल लिया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के मुकेश कुमार तथा बेस्ट गेंदबाज कुशेश्वरस्थान बीडीओ विवेक रंजन घोषित किये गये. बीडीओ विवेक रंजन ने निर्धारित चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिये. मैच के विजेता तथा उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कारों का वितरण उपविकास आयुक्त विवेकानंद झा के हाथों शील्ड एवं सभी खिलाडि़यों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी श्री झा ने दोनों प्रखंड व अंचल प्रशासन द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन कर लोगों के बीच सद्भावना का संदेश दिये जाने को सराहनीय कदम बताया. दोनों प्रखंड के इतिहास में पहली बार प्रशासन से प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच को लेकर दोनों प्रखंड के दर्शकों की लंबी भीड़ मैच के समापन तक जुटी रही. कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों की हजारों संख्या में जुटी भीड़ से मैदान के ईद-गिर्द गुलजार रहा.