17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो योजनाओं का विधायक ने किया शिलान्यास

दरभंगा . मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत नगर विधायक संजय सरावगी ने वार्ड 40 में ऐच्छिक कोष से दो योजनाओं का शिलान्यास गुरुवार को किया. पहली योजना नूनथरवा में सतीश पंजियार के घर से सत्यनाराण महतो के घर तक पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण तथा दूसरी योजना विजय गाड़ा के घर से जगन्नाथ सहनी […]

दरभंगा . मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत नगर विधायक संजय सरावगी ने वार्ड 40 में ऐच्छिक कोष से दो योजनाओं का शिलान्यास गुरुवार को किया. पहली योजना नूनथरवा में सतीश पंजियार के घर से सत्यनाराण महतो के घर तक पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण तथा दूसरी योजना विजय गाड़ा के घर से जगन्नाथ सहनी के घर होते हुए समस्तीपुर जाने वाली पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण शामिल है. इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए नगर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद वे शहर का विकास करने में पीछे नहीं रहे हैं. शहर की सभी गलियों व सड़क का पीसीसी करण करना हमारी प्राथमिकता है. इस अवसर पर कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर गौड़ी पासवान ने की. कार्यक्रम में निगम पार्षद शंकर प्रसाद जायसवाल, मुन्नी देवी, वार्ड अध्यक्ष जगन्नाथ सहनी, गोपाल महतो, विनोद महतो, कमल दास, आदित्यनारायण चौधरी मन्ना सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें