क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 8 टीमें लें रही भाग

दरभंगा सदर . चौधरी क्रिकेट क्लब की ओर से बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में गोलू सिंह इलेवन मधुबनी एवं संटू एलेवन पंडौल के बीच मैच हुआ. टॉस जीतकर पंडौल की टीम ने 20 ओवर में 139 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए मधुबनी की टीम 19 ओवरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 10:03 PM

दरभंगा सदर . चौधरी क्रिकेट क्लब की ओर से बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में गोलू सिंह इलेवन मधुबनी एवं संटू एलेवन पंडौल के बीच मैच हुआ. टॉस जीतकर पंडौल की टीम ने 20 ओवर में 139 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए मधुबनी की टीम 19 ओवरों में ही ढेर हो गयी. मैन ऑफ द मैच पंडौल टीम के आशु कुमार को मिला. दूसरा मैच 26 को रामपट्टी एवं भालपट्टी के बीच खेला जायेगा. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन भाजपा नेता नरेंद्र कुमार झा एवं पप्पू झा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर घनश्याम चौधरी, आलोक नंद झा सहित स्कूल के प्रधानाध्यापक राम कुमार झा व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version