रसोई गैस को रोज हो रही भाग-दौड़

दरभंगा : हद तो तब हो जाती है जब घंटों कतारबद्ध होने के बाद भी उन्हें रसोई गैस का सिलेंडर नहीं मिल पाता और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. ऐसी स्थिति में उनपर क्या बीतती होगी, इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है. कम आपूर्ति से हाहाकार उपभोक्ताओं को गैस की कम आपूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 3:57 AM
दरभंगा : हद तो तब हो जाती है जब घंटों कतारबद्ध होने के बाद भी उन्हें रसोई गैस का सिलेंडर नहीं मिल पाता और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. ऐसी स्थिति में उनपर क्या बीतती होगी, इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है.
कम आपूर्ति से हाहाकार
उपभोक्ताओं को गैस की कम आपूर्ति होने से हाहाकार मचा है. लोग ठंड में भी सुबह-सबेरे गैस के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. इस स्थिति के लिए जिम्मेवार कौन है, यह तो कहना मुश्किल है लेकिन हो रही परेशानी से निजात फिलहाल मिलने के आसार नहीं दिखते. कई उपभोक्ताओं ने कहा कि गैस की आपूर्ति कम रहने के बावजूद एजेंसी मालिक की मनमर्जी से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

Next Article

Exit mobile version