आमसभा में योजनाओं का हुआ चयन
सदर. कंसी पंचायत में शुक्रवार को आयोजित आम सभा में कई योजनाओं का चयन किया गया. मुखिया अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में वार्डो में सामूहिक स्तर पर मिट्टीकरण किये जाने, बांध, पुलिया, खरंजा सड़क का निर्माण सहित अन्य योजनाओं का चयन किया गया. शौचालय एवं पेयजल की योजनाएं भी ली गयी. गांव […]
सदर. कंसी पंचायत में शुक्रवार को आयोजित आम सभा में कई योजनाओं का चयन किया गया. मुखिया अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में वार्डो में सामूहिक स्तर पर मिट्टीकरण किये जाने, बांध, पुलिया, खरंजा सड़क का निर्माण सहित अन्य योजनाओं का चयन किया गया. शौचालय एवं पेयजल की योजनाएं भी ली गयी. गांव में खेल का मैदान विकसित किये जाने का प्रस्ताव भी लोगों ने दिया. मुखिया ने यह भी कहा कि साधन के अभाव में कई योजनाएं पेंडिंग पड़ी हुई है. वहीं विकास कार्य भी गति नहीं पकड़ पा रहा है. मौके पर सरपंच कामेश्वर भगत, पंसस दिलीप भगत आदि मौजूद थे.