भूमि विवाद में 6 जख्मी

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के उदई गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में मो छेदी कुजरा एवं जलील कुजरा के बीच हुई मारपीट की घटना में 6 लोग घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार हुए मारपीट में जलील कुजरा, खलील कुजरा, नजीर कुजरा, अजील कुजरा, पंचू कुजरा एवं फुलिया खातून घायल हुए हैं. सभी घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के उदई गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में मो छेदी कुजरा एवं जलील कुजरा के बीच हुई मारपीट की घटना में 6 लोग घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार हुए मारपीट में जलील कुजरा, खलील कुजरा, नजीर कुजरा, अजील कुजरा, पंचू कुजरा एवं फुलिया खातून घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज बहेड़ा पीएचसी में कराया गया है. जिसमें खलील को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. टेकहोम राशन वितरण का निरीक्षण बेनीपुर. प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को टेक होम राशन वितरण कराया गया. इसका सीडीपीओ ममता रानी ने औचक निरीक्षण किया. जिसमेंं कई अनियमितता उजागर हुई. सूत्रों के अनुसार सीडीपीओ ने सझुआर पंचायत के केंद्र संख्या 157 एवं 161 तथा अचलपुर के केंद्र संख्या 160 का निरीक्षण किया जिसमें केंद्र संख्या 157 पर मात्र 18 बच्चे से टेक होम राशन का पैकेट नहीं बना था. यही स्थिति केंद्र संख्या 160 की थी इसके अलावा 161 का निरीक्षण के दौरान सेविकाओं को नये भवन में केंद्र संचालन का निर्देश दिया. सीडीपीओ ने बताया कि किसी भी केंद्रों की पंजी संधारण सही नहीं मिला. सभी सेविकाओं के विरुद्ध डीपीओ को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version