बैन के खिलाफ अस्पा कार्यकर्ताओं ने फूंका खेलमंत्री का पुतला

दरभ्ंागा. केरल में 31 जनवरी को होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार के खिलाडि़यों को भाग लेने पर बैन लगाये जाने के खिलाफ ऑल स्पोर्ट्स प्लेयर्स एसोसिएशन(अस्पा)व इनौस के संयुक्त तत्वावधान में सूबे के खेलमंत्री का पुतला फूंका. स्थानीय कर्पूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि खेल विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:03 PM

दरभ्ंागा. केरल में 31 जनवरी को होने वाले नेशनल गेम्स में बिहार के खिलाडि़यों को भाग लेने पर बैन लगाये जाने के खिलाफ ऑल स्पोर्ट्स प्लेयर्स एसोसिएशन(अस्पा)व इनौस के संयुक्त तत्वावधान में सूबे के खेलमंत्री का पुतला फूंका. स्थानीय कर्पूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि खेल विभाग के होते हुए नेशनल गेम्स से बिहार को अलग किया जाना गलत है. इसपर राज्य के खेल मंत्री की चुप्पी से खिलाड़ी आक्रोशित हैं. वक्ताओं ने खेलमंत्री के बरखास्तगी की मांग की. इसके पूर्व मो तमन्ने और कमल राम के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में प्रतिवाद मार्च निकाला. इसमें बिहार स्पोर्ट्स रजिस्ट्रेशन व रेगुलेशन एक्ट 2013 को समाप्त करने, रोजगार परक नीति लागू करने सहित अन्य मांगों को दुहरा रहे थे. प्रतिवाद मार्च डीएमसीएच होते हुए कर्पूरी चौक पहुंचा. जहां अस्पा कार्यकर्ताओं ने मिथिलांचल प्रभारी आरएन शुक्ला के नेतृत्व में खेलमंत्री का पुतला फूंका. सभा को संबोधित करनेवालों में मो इंतखाव, गोविंद कुमार राय, मो शाबिर, कृष्ण मुरारी, विक्की कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version