शनि नामधुन नवाह यज्ञ तीन से
दरभंगा. स्थानीय मुसा साह स्कूल में 3 जनवरी से भगवान शनिदेव नामधुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ होगा. यह जानकारी देते हुए पूजा आयोजन कमेटी के संयोजक मनोहर कुमार महतो ने कहा कि यज्ञ 11 जनवरी तक चलेगा. इस नवाह यज्ञ में कंुजलता संकीर्तन मंडली सहित आधा दर्जन कीर्तन मंडली शनि नामधुन का जाप करेंगे. श्री […]
दरभंगा. स्थानीय मुसा साह स्कूल में 3 जनवरी से भगवान शनिदेव नामधुन नवाह यज्ञ का शुभारंभ होगा. यह जानकारी देते हुए पूजा आयोजन कमेटी के संयोजक मनोहर कुमार महतो ने कहा कि यज्ञ 11 जनवरी तक चलेगा. इस नवाह यज्ञ में कंुजलता संकीर्तन मंडली सहित आधा दर्जन कीर्तन मंडली शनि नामधुन का जाप करेंगे. श्री महतो ने कहा कि यज्ञ के दौरान भंडारा आयोजन किया गया है.