बीडीओ ने अधिकारियों व कर्मियों को पढ़ाया पाठ

घनश्यामपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित जन प्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को बीडीओ जगत किशोर सिंह ने लोक संवेदना के तहत अंचल, प्रखंड,मनरेगा,आरटीपीएस,शिक्षा व कृषि विभाग के कर्मियों को कई निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता कि समस्या का निदान उनकी समस्या को सुनकर करना है. उनके साथ बेहतर व्यवहार करना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:03 PM

घनश्यामपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित जन प्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को बीडीओ जगत किशोर सिंह ने लोक संवेदना के तहत अंचल, प्रखंड,मनरेगा,आरटीपीएस,शिक्षा व कृषि विभाग के कर्मियों को कई निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता कि समस्या का निदान उनकी समस्या को सुनकर करना है. उनके साथ बेहतर व्यवहार करना है. उन्हें सम्मान देना है. उन्होंने सभी कर्मियों से कहा कि जो भी लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं उनकी बातों कोे सुने और संभव हो तो उनकी काम को कर दें. साथ ही जिस कार्यालय से उनकी समस्या हल होने वाली हो वहां जाने के लिए भी सुझाव दें. अनावश्यक रुप से लोगों को परेशान करने एवं उनके साथ अमर्यादित व्यवहार करने से बचें. मौके पर सीओ संजय कुमार रजनीश, बीइओ उपेंद्र महराज,पीओ संदीप कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे. कीरतपुर प्रखंड कार्यालय में भी इस तरह लोक संवेदना कार्यक्रम का आयोजन कर कर्मियों एवं अधिकारियों को जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version