निजी विद्यालयों से तीन दिनों में नामांकन प्रतिवेदन तलब
दरभंगा. निजी विद्यालयों के कक्षा एक से गरीब वर्ग के नामांकन प्रतिवेदन को तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ अशोक पोद्दार ने बताया कि गत 25 दिसंबर तक नामांकन प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया था. इसके बावजूद 52 विद्यालयों ने ही अभी […]
दरभंगा. निजी विद्यालयों के कक्षा एक से गरीब वर्ग के नामांकन प्रतिवेदन को तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ अशोक पोद्दार ने बताया कि गत 25 दिसंबर तक नामांकन प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया था. इसके बावजूद 52 विद्यालयों ने ही अभी तक बच्चों का नामांकन प्रतिवेदन जमा किया है. शेष बचे विद्यालयों के लिए तीन दिनों का और समय दिया जा रहा है. इसके बाद नामांकन के आधार पर मिलने वाले सरकारी प्रावधान की दावेदारी नहीं रह जायेगा. डीपीओ श्री पोद्दार ने बताया कि नामांकन प्रतिवेदन विभाग ने तलब किया है. इस आधार पर उन्हें प्रावधानित राशि आवंटित किया जायेगा. जो निजी एवं प्रस्वीकृत विद्यालय का प्रतिवेदन भेजा नहीं जा सकेगा, उन्हें कोई भी राशि विभाग से आवंटित नहीं होगी.