गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्य धराये, एक क्विंटल गांजा बरामद

दरभंगा. गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके पास से एक क्विंटल गांजा भी बरामद किया है. यह जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से बेनीपुर अनुमंडल से सूचना आ रही थी कि गांजा की खेती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

दरभंगा. गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके पास से एक क्विंटल गांजा भी बरामद किया है. यह जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से बेनीपुर अनुमंडल से सूचना आ रही थी कि गांजा की खेती विभिन्न जगह की जा रही है. वहीं गरीब लोगों को जबरन गांजा की खेती करने के लिए भी कुछ लोगों द्वारा मजबूर किया जा रहा है. इसी सूचना पर बेनीपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. जिसमेंे बहेड़ा थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह, पुअनि उमेश कुमार एवं विशेष टीम के सदस्य शामिल हैं. टीम द्वारा खुफिया सूचना एकत्र कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बहेड़ा थाना क्षेत्र के नंदापट्टी गांव में छापेमारी कर गांजा की खेती करने वाले दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक क्विंटल गांजा व खेत में रोपा गया गांजा का पौधा भारी मात्रा में बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में नंदापट्टी गांव निवासी बैजू सिंह के पुत्र राजीव सिंह व ललन सिंह शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर के निशानदेही पर बिरौल थाना क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया. वहीं तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला कि इनके तार नेपाल व बिहार के अन्य जिलों से जुड़े हुए हैं. इन जगहों से गांजा की तस्करी की जाती है. इस धंधे में संलिप्त लोगों के गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तस्करों के घर से एक क्विंटल गांजा, भारी मात्रा में घर के बगल खेत में रोपा गया गांजा का पौधा, तराजू एवं बटखारा बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version