22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो वर्षो में काम नहीं हुआ, वह मिनटों में कर दिया

बिरौल. व्हाट्स एप पर जाम की तसवीर देखते ही दरभंगा एसएसपी मनु महाराज के तुरंत एक्शन पर बिरौल थाना ने वषार्े से किये अतिक्रमण को मिनटों में खाली करवा दिया. इससे राहगीर और स्थानीय व्यवसायी राहत महसूस कर रहे हैं. इस तरह के कारवाई पर सुपौल बाजार के दर्जनों युवा एसएसपी मनु महाराज को बधाई […]

बिरौल. व्हाट्स एप पर जाम की तसवीर देखते ही दरभंगा एसएसपी मनु महाराज के तुरंत एक्शन पर बिरौल थाना ने वषार्े से किये अतिक्रमण को मिनटों में खाली करवा दिया. इससे राहगीर और स्थानीय व्यवसायी राहत महसूस कर रहे हैं. इस तरह के कारवाई पर सुपौल बाजार के दर्जनों युवा एसएसपी मनु महाराज को बधाई दिये हैं. मालूम हो कि सुपौल बाजार स्थित बस स्टेड में प्राय: सभी दिन जाम लग जाते थे. कभी कभी तो ऐसा होता था कि इस जाम को छुड़ाने में स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी चौपट हो जाती थी. लेकिन बिरौल पुलिस एक बार भी झांकने तक नहीं पहुंचती थी. इस जाम से छुटकारा पाने के लिये थाना परिसर में आयोजित शांति समिति में सदस्यों कई बार आवाजें उठायी. लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. वहीं शनिवार को वषार्े से जाम की समस्या को मिनटो में खाली करा दिया गया. पूरे दिन बिरौल दारोगा बबन यादव के नेतृत्व में दो तीन पुलिस जाम को हटवाने में लगे रहे. इधर, डीएसपी ने बताया कि जाम की समस्या पर एसएसपी से मिलकर पूरी बात रखेंगे. वहीं स्थानीय अशोक झा , मुन्ना चौधरी , अफजला मुखिया बिनोद बम्पर ,सुपौल मुखिया अबुल हयात ने बताया कि पुलिस की ओर से कदम उठाया गया है. सभी ने दरभंगा एसएसपी को बधाई देते हुये कहा कि ऐसा पुलिसिंग हुई तो आम जनता को कभी परेशानी नही होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें