पहल फार्म भरने को जगह-जगह लगाये जा रहे कैंप

31 तक फार्म जमा करें गैस उपभोक्ता दरभंगा. गैस उपभोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार की ‘पहल’ स्कीम मे तहत आवेदन प्रपत्र जमा करने के लिए जिला के सभी आइओसी वितरकों को कैंप लगाने के निर्देश दिये गये हैं. आइओसी के सेल्स ऑफिसर आदित्य टिग्गा ने बताया कि जिला के सभी आठ वितरकों ने शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

31 तक फार्म जमा करें गैस उपभोक्ता दरभंगा. गैस उपभोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार की ‘पहल’ स्कीम मे तहत आवेदन प्रपत्र जमा करने के लिए जिला के सभी आइओसी वितरकों को कैंप लगाने के निर्देश दिये गये हैं. आइओसी के सेल्स ऑफिसर आदित्य टिग्गा ने बताया कि जिला के सभी आठ वितरकों ने शुक्रवार को जगह-जगह कैंप लगाया. उन्होंने सभी वितरकों को 31 दिसंबर तक कैंप लगाने का निर्देश दिया है. इन जगहों पर कैंप में लिये जायेंगे फार्म 1. नानक इंटरप्राइजेज-पायस स्वीट होम के निकट, शुभंकरपुर महाराजी पुल के निकट, दुर्गा मंदिर तथा कटहलबाड़ी भंडार चौक.2. सिंह इंडेन- अलीनगर, बेला.3. गोदावरी गैस -दोनार, होलीक्रॉस के निकट, नाका 6 के निकट.4. इंजीनियर गैस सर्विस- वीआइपी रोड बेंता, शाहगंज.5. चौधरी इंडेन- पंडासराय, बाकरगंज, चट्टी चौक.6. रहमानी इंडेन मनीगाछी- सकरी बाजार, मुरिया पेट्रौल पम्प, नेहरा लुल्हवा चौक, पुतई चौक.7. जीबीएस इंडेन बेनीपुर- बहेड़ा बाजार एवं जरिसों.8. ओम गणपति इंडेन सिंहवाड़ा- बिठौली चौक.सेल्स ऑफिसर श्री टिग्गा ने बताया कि ‘पहल’ स्कीम को 1 जनवरी 2015 से आगे किया जाना है. सभी ग्राहक वितरकों के कैंपों पर फार्म लेकर 31 दिसंबर तक अवश्य जमा कर दें. इसमें आधार कार्ड और गैस कंजूमर कार्ड की एक-एक छायाप्रति फार्म के साथ जमा करेंगे. बिना आधार कार्ड वाले उपभोक्ता अपने बैंक पासबुक तथा गैस कार्ड की एक-एक छायाप्रति के साथ फार्म जमा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version