संक्षिप्त खबरें :::::::::::::::::::::::::
संवेदना कार्यक्रम तीन को बिरौल/ गौड़ाबौराम . शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में लोक संवेदना कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस अवसर पर अंचल आपूर्ति, मनरेगा,बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग मौजूद रहेंगे. बीडीओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी को प्रशिक्षण दे दिया जायेगा. प्रशिक्षण में बताया जायेगा कि जनता से कर्मी और […]
संवेदना कार्यक्रम तीन को बिरौल/ गौड़ाबौराम . शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में लोक संवेदना कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस अवसर पर अंचल आपूर्ति, मनरेगा,बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग मौजूद रहेंगे. बीडीओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी को प्रशिक्षण दे दिया जायेगा. प्रशिक्षण में बताया जायेगा कि जनता से कर्मी और पदाधिकारी कैसे वार्ता करेगें उसकी जानकारी मिलेगी. सुखी संपन्न लोग अविलंब करें कार्ड वापसबिरौल. सरकारी कर्मी या सुखी संपन्न लोग अगर खाद्य सुरक्षा कार्र्ड रखे हो तो अविलंब बीडीओ कार्यालय एवं एमओ कार्यालय मे जमा कर दें. यह आदेश बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने जारी किया है. बीडीओ ने बताया कि पंचायतवार जांच करने के लिये उड़नदस्ता टीम बनाया जायेगा. बारी बारी से इसकी जांच रिपोर्ट आने पर आदेश के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही . इधर, बीडीओ के आदेश के बाद से वैसे लोग जो सुखी संपन्न होते हुए बीपीएल कार्ड रखे हुए हैं उनकी चिंता बढ गयी है. इधर भवानीपुर के शिक्षक सुरेश कमती ने बताया कि दो दिन कार्ड जमा करने के नाम पर विद्यालय से छुट्ी लेेकर एमओ कार्यालय पहुंचे, मगर वहां कोई कार्ड लेने को तैयार नहीं हुआ. एक कर्मी तैयार भी हुये तो बिना रिसीविंग के कार्ड जमा करने को कहा. बीएसएनएल सेवा ठपबिरौल. सुपौल बाजार के बस स्टैंड मुख्य पथ पर पानी टंकी का पाइप बिछाने को लेकर जेसीबी की खुदाई से बीएसएनएल लैंडलाइन पूरी तरह फेल हो चुका है. इससे आम उपभोक्ता काफी परेशान हो गये है.