डीइओ ने किया बीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

बेनीपुर . जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण सिंह ने शनिवार को बेनीपुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. बीइओ उतम प्रसाद को पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल राशि वितरण से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने संबंधित संचिका का भी गहन अवलोकन किया. डीइओ ने कहा कि पांच जनवरी तक पूर्व के सिड्यूल के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:03 PM

बेनीपुर . जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण सिंह ने शनिवार को बेनीपुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. बीइओ उतम प्रसाद को पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल राशि वितरण से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने संबंधित संचिका का भी गहन अवलोकन किया. डीइओ ने कहा कि पांच जनवरी तक पूर्व के सिड्यूल के अनुसार संकुलवार वितरण किया जायेगा. शेष बचे विद्यालयों के लिए डीएम से वार्ता के बाद तिथि निर्धारित की जायेगी. इसके अलावे उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अधूरे पड़े विद्यालय भवन निर्माण कार्यो की जांच कर संबंधित एचएम पर अविलंब कार्रवाई करें. मध्याहन भोजन में किसी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान बेनीपुर के अलावा गौड़ाबौराम के बीइओ राजेन्द्र प्रसाद पासवान, बिरौल के बीइओ शालीकराम शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version