17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस के लिए दो घंटे तक वीआइपी पथ जाम

वितरक की मनमानी का जता रहे थे विरोध फोटो संख्या- 11 व 12परिचय- गैस के लिए हंगामा करते लोग व सड़क जाम करते लोग दरभंगा. शनिवार की सुबह गोदावरी गैस एजेंसी से गैस की डिलीवरी में कथित धांधली को लेकर लोगों ने दो घंटे अधिक देर तक दोनार-अल्लपट्टी मुख्य पथ को एजेंसी के समीप जाम […]

वितरक की मनमानी का जता रहे थे विरोध फोटो संख्या- 11 व 12परिचय- गैस के लिए हंगामा करते लोग व सड़क जाम करते लोग दरभंगा. शनिवार की सुबह गोदावरी गैस एजेंसी से गैस की डिलीवरी में कथित धांधली को लेकर लोगों ने दो घंटे अधिक देर तक दोनार-अल्लपट्टी मुख्य पथ को एजेंसी के समीप जाम रखा. सड़क जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे लोग व महिलाओं का आरोप था कि 2-3 दिसंबर का नंबर लगा है, पूर्जा कटा है, लेकिन रसोई गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जब गैस सिलिंडर लेने वे वितरण स्थल पर पहुंचते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि अभी पिछली तिथियों का गैस बंट रहा है. सड़क जाम कर रही महिला रेहाना खातून ने कहा कि मेरा पूर्जा 3 दिसंबर का कटा है, गैस नहीं दिया गया. दो बार कतार में लग कर वापस लौटना पड़ा. शाहिद अली ने बताया कि 13 दिसंबर को टोकन कटा है, लेकिन गैस के लिए भटक रहे हैं. वहीं लक्ष्मीसागर निवासी पुष्कर झा ने टोकन 14 दिसंबर तथा उर्दू बाजार निवासी मिथिलेश कुमार कर्ण का टोकन 17 दिसंबर का कटा है. लेकिन गैस की आपूर्ति अबतक नहीं हो सकी है. एजंेसी के कर्मी बताते हैं कि अभी 16-17 दिसंबर के बुक किये गये उपभोक्ताओं को गैस दिया जा रहा है. फिर यह कैसे हो गया. सड़क जाम कर रहे लोगों को आरोप था कि एजेंसी के कर्मी दुर्व्यवहार भी करते हैं और गैस की कीमत 460 से 480 रुपये तक वसूलते हैं. सड़क जाम कर रहे लोगों को बहादुरपुर सीओ ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें