सांसद ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन
दरभंगा . सांसद कीर्त्ति आजाद ने शनिवार को दो योजनाओं का उद्घाटन किया. बरुआरा गांव में सांसद क्षेत्रीय विकास योजना से निर्मित सड़क व उघरा गांव में सामुदायिक भवन तथा उच्च विद्यालय में बने चार कमरों का उद्घाटन किया. मौके पर श्री आजाद ने बहादुरपुर-डरहार सड़क की आधारशिला भी रखी. इस अवसर पर उन्होंने कहा […]
दरभंगा . सांसद कीर्त्ति आजाद ने शनिवार को दो योजनाओं का उद्घाटन किया. बरुआरा गांव में सांसद क्षेत्रीय विकास योजना से निर्मित सड़क व उघरा गांव में सामुदायिक भवन तथा उच्च विद्यालय में बने चार कमरों का उद्घाटन किया. मौके पर श्री आजाद ने बहादुरपुर-डरहार सड़क की आधारशिला भी रखी.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सबका साथ रहा तो विकास की गति और तेज होगी. समग्र विकास की योजना के साथ केंद्र की सरकार काम कर रही है. यहां भी सबों के विकास की योजना चल रही है.
उन्होंने प्रत्येक घर के कम से कम एक सदस्य को निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरूकिये गये स्वच्छता अभियान से जोड़ने का आहवान कार्यकर्ताओं से किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरि सहनी, सदस्यता प्रभारी मदन मोहन झा, संजीव साह, अमलेश झा, ज्योति कृष्ण झा, देवकुमार झा, अभय झा, शिवानंद झा, इंदु शेखर झा, मुखिया सीता देवी आदि प्रमुख थी.