बुजुर्गों से प्रेरणा ले आगे बढें युवा
फोटो : अलीनगर से फॉरवार्डेड :::::::::::::::अलीनगर . युवा वर्ग चाहे तो अपने बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर समाज को अच्छी दिशा प्रदान कर सकते हैं. वे समाज को ऊंचाई पर पहंुचा सकते हैं. उक्त बातें रविवार को लीलपुर गांव में स्वयंसेवी संस्था युवा समाज कल्याण संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद मुंबई के वरिष्ठ […]
फोटो : अलीनगर से फॉरवार्डेड :::::::::::::::अलीनगर . युवा वर्ग चाहे तो अपने बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर समाज को अच्छी दिशा प्रदान कर सकते हैं. वे समाज को ऊंचाई पर पहंुचा सकते हैं. उक्त बातें रविवार को लीलपुर गांव में स्वयंसेवी संस्था युवा समाज कल्याण संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार वजीहउद्ीन ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्था की स्थापना एक अच्छी पहल है. इसके माध्यम से गांव एवं समाज की सेवा की जानी चाहिए. यह संस्था आमलोगों का हितकारी हो. संस्था के सदस्य भी ईमानदारीपूर्वक काम करेंगे तो निश्चित रुप से समाज को इसका फायदा मिलेगा. जेएनयू के प्राध्यापक अशरफउद्ीन ने कहा कि युवा सच्ची लगन के साथ पढ़ाई करें. उनके सामने आर्थिक संकट हो तो यह संस्था उनका उचित सहयोग करेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. सगीर अहमद ने की. इसे खुर्शीद आलम, कुतुबद्ीन आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर संस्था फरहान अख्तर, उमेश कुमार राम, चंचल कुमार, राशिद समी, मजहरउद्ीन आदि भी मौजूद थे. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: पर्यावरण रथ पहुंचा अलीनगरफोटो ::::::अलीनगर . पर्यावरण एवं वन विभाग के द्वारा मिथिला वन प्रमंडल के माध्यम से निकाला गया पर्यावरण रथ रविवार को अलीनगर पहुंचा. प्रखंड में कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण की सलाह दी. वेवजह पेड़ों की कटाई नहीं करने एवं नया पेड़ लगाने की भी सलाह दी. स्वयंसेवी संस्था देवगोविन्द ग्रामीण विकास संस्थान के द्वारा यह नुक्कड़ नाटक किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.