फोटो फारवार्डेड :::::::::::बहेड़ी . राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का दो दिवसीय शीत शिविर स्थानीय बीएमए कॉलेज पर रविवार की शाम समाप्त हो गया. इसमें 30 जगहों से आये 70 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया. शिविर में प्रात: एवं सायंकालीन शाखाओं के अलावे कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. जिसमें स्थानीय सांसद कीर्ति झा आजाद ने भी स्वंय सेवकों के साथ बैठ कर दिन का भोजन किया. इसके बाद स्वयं सेवकों ने कॉलेज से प्रखंड मुख्यालय तक गणवेष में पथ संचलन किया. जहां उतर बिहार के व्यवस्था प्रमुख दयाशंकर जी ने बौद्घिक दिया. इसके पूर्व स्वयं सेवकों ने चुल्हाई एवं दयाशंकर के दिशा निर्देशन में सर्वसहमति से संघ की जिला संचालन समिति का गठन किया. जिसमें डा. अशोक कुमार सिंह जिला संचालक, रुद्र नारायण जिला कार्यवाह, मयाशंकर शारीरिक प्रमुख, भरत भूषण ठाकुर बौद्घिक प्रमुख, डा. मुकेश सेवा प्रमुख, नवेन्दु पाठक संर्पक प्रमुख, रामविलास सिंह व्यवस्था प्रमुख, मिथिलेश सहनी समरसता प्रमुख, संजीव कुमार महाविद्यालय, दिनेश मिश्र लहेरियासराय नगर संघ चालक, उपनिषद नगर कार्यवाह, प्रमोद कुमार झा दरभंगा नगर कार्यवाह ,रमेश नगर शारीरिक प्रमुख एवं अजय सह प्रमुख चुन लिए गये.
आरएसएस का दो दिवसीय शिविर
फोटो फारवार्डेड :::::::::::बहेड़ी . राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का दो दिवसीय शीत शिविर स्थानीय बीएमए कॉलेज पर रविवार की शाम समाप्त हो गया. इसमें 30 जगहों से आये 70 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया. शिविर में प्रात: एवं सायंकालीन शाखाओं के अलावे कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. जिसमें स्थानीय सांसद कीर्ति झा आजाद ने भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement