जांच शिविर में 26 रोगियों का चयन
हायाघाट . ललितेश्वर मधुसूदन उच्च विद्यालय आनंदपुर के प्रांगण में रविवार को पुअर होम दरभंगा के डॉक्टरों के द्वारा 375 मरीजों के आखों की नि:शुल्क जांच कर दवा दी गयी़ सिन्धी युवा मंच दरभंगा के सौजन्य से आयोजित मोतिया बिन्द सह लेंस प्रत्यारोपण चयन शिविर का उद्घाटन शिविर के संरक्षक सह भाजपा नेता उदय शंकर […]
हायाघाट . ललितेश्वर मधुसूदन उच्च विद्यालय आनंदपुर के प्रांगण में रविवार को पुअर होम दरभंगा के डॉक्टरों के द्वारा 375 मरीजों के आखों की नि:शुल्क जांच कर दवा दी गयी़ सिन्धी युवा मंच दरभंगा के सौजन्य से आयोजित मोतिया बिन्द सह लेंस प्रत्यारोपण चयन शिविर का उद्घाटन शिविर के संरक्षक सह भाजपा नेता उदय शंकर चौधरी ने की़ रमेश कुमार चावला के अध्यक्षता में पुअर होम दरभंगा के चिकित्सकों ने मोतिया बिन्द रोगियों का चयन किया़ मंच के अध्यक्ष प्रकाश लखमानी ने बताया कि शिविर में मोतियाबिन्द के 26 मरीजों का चयन किया गया है़ जिसका नि:शुल्क ऑपरेशन पुअर होम में किया जाएगा़ मरीजों के पैथोलॉजिकल जांच, ऑपरेशन, लेंस, दवा, चश्मा व अल्पाहार सिन्धी युवा मंच के द्वारा किया जाएगा़ मौके पर प्रधानाध्यापिका मंजु कुमारी, डा़ आर के वर्मा, डा़ राज कुमार, अजय तलवानी, कन्हैया सिंह, राकेश लखवानी, पारसनाथ चौधरी, आनन्द प्रकाश आदि मौजूद थे़