बैंक इम्पलायज एसोसिएशन के जिला सचिव के निधन पर शेाक सभा

दरभंगा . बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंपलायज एसोसिएशन के जिला सचिव रत्नेश्वर लाल कर्ण का आकस्मिक निधन 27 दिसंबर को हो गया. वे केनरा बैंक में कार्यरत थे. उनके निधन पर रविवार को बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंपलायज एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

दरभंगा . बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंपलायज एसोसिएशन के जिला सचिव रत्नेश्वर लाल कर्ण का आकस्मिक निधन 27 दिसंबर को हो गया. वे केनरा बैंक में कार्यरत थे. उनके निधन पर रविवार को बिहार प्रोवेंसियल बैंक इंपलायज एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बैंकिंग उद्योग में दसवें द्विपक्षीय समझौते की मांग को लेकर आगामी 7 जनवरी तथा 16 मार्च से आंदोलन में जिला सचिव के रुप में उनके साथ सभी बैंक कर्मी तैयारी में लगे थे. ऐसी स्थिति में अचानक उनके निधन से एसोसिएशन को व्यापक क्षति हुई है. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में आंनद मोहन ठाकुर, सैयद इकबाल, आदिल आजाद, रामाधार सिंह, शंकर झा, धीरेन्द्र झा, मनीन्द्र शर्मा, विभाषचंद्र झा, जगदीश ठाकुर, आनंद मोहन दास, अनिल अग्रवाल प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version