पूर्व मुख्य पार्षद ने बैठक के औचित्य पर उठाया सवाल
तेरह पार्षद करेंगे बैठक का बहिष्कारबेनीपुर . नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद एसएम अली इमाम की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को होने वाली नगर परिषद की पहली बैठक के औचित्य पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्य पार्षद सुरेन्द्र कुमार,पूर्व उपमुख्य पार्षद मो. जफरुद्ीन सहित तेरह पार्षद ने इस बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया […]
तेरह पार्षद करेंगे बैठक का बहिष्कारबेनीपुर . नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद एसएम अली इमाम की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को होने वाली नगर परिषद की पहली बैठक के औचित्य पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्य पार्षद सुरेन्द्र कुमार,पूर्व उपमुख्य पार्षद मो. जफरुद्ीन सहित तेरह पार्षद ने इस बैठक के बहिष्कार का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्व मुख्य पार्षद ने रविवार को दी. उन्होंने कहा कि किसी भी अविश्वास प्रस्ताव पर नियमानुसार साल में एक बार ही बैठक बुलाने का प्रावधान है. कार्यपालक अधिकारी ने एक ही प्रस्ताव को लेकर दो बार बैठक बुलाकर इसमें कितना न्यायसंगत निर्णय लिया है, इसका निर्णय उच्च न्यायालय में लंबित है. फिर भी नगर परिषद की बैठक में धारा 57 के तहत वार्ड पार्षदों की बैठक में नगर पालिका प्रशासन से संबंधित प्रश्न सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूछेंगे. लेकिन अब तक न तो अब तक इसका विधिवत गठन हुआ है और न हीं शपथ ग्रहण की प्रक्रिया ही पूरी हुई है. ऐसी स्थिति में बैठक बुलाना नियम के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि इस आशय की जानकारी कार्यपालक अधिकारी को भेज दी गयी है.