साइबर अपराधियों ने लगाया चूना
सदर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतिपुर दाथ निवासी अरुण कुमार यादव के पुत्र रविशंकर कुमार के एटीएम से साइबर अपराधियों ने झांसा देकर हजारों की निकासी कर ली. पीडि़त ने इसको लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को उनके मोबाइल पर अंजान व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को बैंक […]
सदर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतिपुर दाथ निवासी अरुण कुमार यादव के पुत्र रविशंकर कुमार के एटीएम से साइबर अपराधियों ने झांसा देकर हजारों की निकासी कर ली. पीडि़त ने इसको लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को उनके मोबाइल पर अंजान व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को बैंक ऑफ इंडिया के दिलावरपुर शाखा का मैनेजर बताते हुए एटीएम कार्ड को अप डेट करने की बात कही. इस बहाने पासवर्ड की जानकारी ले ली. इसके बाद उनके खाते से 24 हजार 583 रु पये की निकासी कर ली गयी. बैंक से जब इस बावत पूछा तो पता चला कि एटीएम से पैसे की निकासी हो गयी है. थानाध्यक्ष बीके यादव ने कहा कि कांड अंकित कर जांच शुरु कर दी गयी है.