सभी विस क्षेत्र में बनायेंगे दस-दस हजार सदस्य
दरभंगा . भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा जिला के सभी विधान सभा क्षेत्र में दस-दस हजार नये सदस्य बनायेगा. यह निर्णय रविवार को करमगंज शेख मंजिल में हुई मोरचा की बैठक में लिया गया. जिलाध्यक्ष तनवीर आलम की अध्यक्षता में मौके पर चार मंडल अध्यक्ष भी बनाये गये. इसमें आफताब सिद्दिकी को हायाघाट, मो मुस्तकीम को मनीगाछी, […]
दरभंगा . भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा जिला के सभी विधान सभा क्षेत्र में दस-दस हजार नये सदस्य बनायेगा. यह निर्णय रविवार को करमगंज शेख मंजिल में हुई मोरचा की बैठक में लिया गया. जिलाध्यक्ष तनवीर आलम की अध्यक्षता में मौके पर चार मंडल अध्यक्ष भी बनाये गये. इसमें आफताब सिद्दिकी को हायाघाट, मो मुस्तकीम को मनीगाछी, अकील रेजा को गौराबौराम व मो वसी को जाले का अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में सोहैल अंसारी, अनवारुल हक, मो इमरान, नूर आलम आदि मौजूद थे.