भाड़ा वृद्धि से महासंघ क्षुब्ध
दरभंगा . दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ने निगम की दुकानों के भाड़ा निर्धारण में अप्रत्याशित वृद्धि पर नाराजगी जतायी है. भाड़ा वृद्धि से पूर्व व्यवसायियों किरायेदारों को सूचना तक नहीं दी गयी. मेयर नगर आयुक्त से व्यवसायियों की जो वार्ता हुई थी, उसका भी अनुपालन नहीं किया गया है. महासंघ के अशोक नायक, राजीव […]
दरभंगा . दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ने निगम की दुकानों के भाड़ा निर्धारण में अप्रत्याशित वृद्धि पर नाराजगी जतायी है. भाड़ा वृद्धि से पूर्व व्यवसायियों किरायेदारों को सूचना तक नहीं दी गयी. मेयर नगर आयुक्त से व्यवसायियों की जो वार्ता हुई थी, उसका भी अनुपालन नहीं किया गया है. महासंघ के अशोक नायक, राजीव चौधरी, लल्लू पासवान, अमित कुमार, देवेन्द्र झा, निसार अहमद ने रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. महासंघ के सदस्यों ने शीघ्र सम्मेलन करने की घोषणा की है.