किताबी ज्ञान के साथ बच्चों को दें नैतिक शिक्षा

धूमधाम से मना शेखर क्लासेस का वार्षिकोत्सवफोटो. परिचय. प्रतिनिधि, दरभंगा : शेखर क्लासेस का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी ने निदेशक निखिल गौरव को प्रतियोगी परीक्षाओं के ध्यान में रख बच्चों को शिक्षा दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नैतिक शिक्षा देने पर बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 11:03 PM

धूमधाम से मना शेखर क्लासेस का वार्षिकोत्सवफोटो. परिचय. प्रतिनिधि, दरभंगा : शेखर क्लासेस का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक संजय सरावगी ने निदेशक निखिल गौरव को प्रतियोगी परीक्षाओं के ध्यान में रख बच्चों को शिक्षा दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नैतिक शिक्षा देने पर बल दिया. इस अवसर पर वक्ताओं ने अंग्रेजी व कंप्यूटर की महत्ता को रेखांकित करते हुए इस संस्थान की ओर से दी जा रही शिक्षा को सराहा. वक्ताओं में आरबी मेमोरियल निदेशक डॉ संजीव मिश्र, डॉ मनीष कुमार व डॉ अमृता मिश्र आदि प्रमुख थे. समारोह में तीन अतिरिक्त स्कॉलरशिप की शुरुआत की गयी. अतिथियों द्वारा फ्री शिप व स्कॉलरशिप प्रदान की गयी. अनिल गौतम, आस्था गौतम, रोशन कुमार, मोनू कुमार रंजन, विजया भारती व प्रभु कुमार शामिल थे. जयंती के संचालन में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक ने किया. छात्रा आरती, आस्था, शालू, साक्षी, स्वाती, दीप्ति आदि के गायन से श्रोता मुग्ध हो गये.

Next Article

Exit mobile version