कुशेश्वरस्थान. हरिनगर पंचायत के कछुआ गांव में बुधवार की देर शाम अगलगी में 25 घर समेत उसमें रखे अन्न, वस्त्र, नकद आदि सामान जलकर राख हो गये. साथ ही बहादुर राय व राजो राय की दूधारु एक भैंस, एक गाय व आधा दर्जन बकरी की मौत झुलसने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही समिति प्रतिनिधि मधुकांत झा मिंटू अग्निशमन वाहन सतीघाट से लेकर स्वंय पहुंचे. वहीं अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा फोन रीसिव नहीं किया गया. अग्निशमन कर्मी व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि शाम लगभग सात बजे कछुआ निवासी काला देवी के घर में चूल्हे की राख से उड़ी चिंगारी से आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग बगल के जयलथ देवी के घर को भी अपने आगोश में लेते हुए विकराल रूप धारण कर लिया. जयलथ देवी के घर में आग लगते ही उसमें रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. उसके साथ ही गैस सीएसपी संचालक की दुकान में आग लग गयी. इसमें दुकान में रखे कई गैस सिलेंडर भी बलास्ट कर गये. इसके कारण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया.अगलगी की घटना में राम भजन राय, पूनम देवी, रेणु देवी, पूजा देवी, रुपम देवी, जैलस देवी, काजल कुमारी, किरो देवी, मधु देवी, राम कुमारी देवी, फुल कुमारी देवी, कविता देवी, करीना देवी, लीला देवी, संगीता देवी, हीरा देवी, सुमित्रा कुमारी, रीता देवी, गांगो देवी, भारती देवी, प्रियंका देवी, राधेश्याम सिंह, शैल देवी तथा निभा समेत 25 लोगों के घर व उसमें रखे अन्न, वस्त्र, नकदी सहित सभी सामान जलकर स्वाहा हो गये. अगलगी में 50 लाख से भी अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है. इधर प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, उप प्रमुख संतोष कुमार यादव, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सीओ राकेश सिंह यादव, मुखिया विमलचंद्र खां, समिति प्रतिनिधि दयाल झा, राजस्व कर्मचारी सन्नी कुमार ने पीड़ित परिवार को तत्काल एक-एक पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराया. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते दु:ख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने को कहा. साथ ही नियमानुकूल सभी सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है