दरभंगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा ( सत्र 2024-25 ) मे सम्मिलित होने के लिए नवमी कक्षा के छात्र-छात्रा जो प्रोन्नत होकर दसवीं में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, उन्हें 25 जून तक अंतिम रूप से पंजीयन कराने का अवसर समिति ने दिया हैं. इसी तरह स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्रा जिनका पंजीयन पूर्व में दिए गए अवसर पर नहीं किया जा सका वह भी अंतिम रूप से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा नियंत्रक ( माध्यमिक ) ने डीईओ को पत्र के माध्यम से निदेशित किया है कि मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान द्वारा ही छात्र-छात्राओं का पंजीयन फॉर्म भरा जाना है. जिन विद्यालय की मान्यता, संबद्धता रद्द अथवा निलंबित कर दी गई है. उस विद्यालय प्रधान के द्वारा पंजीकरण आवेदन नहीं भरा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है