ठंड में गरीबों को उजाड़ना मानवता के खिलाफ : मोर्चा
दरभंगा. राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले पुरानी बस स्टैंड कैंपस में बैठक हुई. अमित कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक आरके दत्ता ने कहा कि भीषण ठंड में गरीब फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ना मानवता के खिलाफ है और मानवाधिकार का उल्लंघन भी. बैठक में प्रस्ताव पारित कर […]
दरभंगा. राष्ट्रीय शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले पुरानी बस स्टैंड कैंपस में बैठक हुई. अमित कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक आरके दत्ता ने कहा कि भीषण ठंड में गरीब फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ना मानवता के खिलाफ है और मानवाधिकार का उल्लंघन भी. बैठक में प्रस्ताव पारित कर इसके स्थायी निदान, उजाड़ने पर रोक तथा दमनात्मक कार्रवाई पर रोक को लेकर आयुक्त, डीएम, नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग करने की बात कही गयी. साथ ही मुख्यमंत्री को फैक्स भेजकर जाति आधारित आयोग को समाप्त कर गरीब आयोग बनाने की मांग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में महेश पंडित, उमेश पंडित, फूलो ठाकुर, संतोष कुमार राय, सुरेश राय, सुनीता देवी, पप्पू साह, संजय भगत सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.