लंबित कांडों की सूची तैयार करायें थानेदार : एसएसपी
दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सोमवार के आदेश जारी कर लंबित मामलों के निबटारे को लेकर कांडों की सूची तैयार करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया है. उन्होंने 2012 से पूर्व से अधिक अवधि से लंबित विशेष प्रतिवेदित कांडों की सूची तैयार कर जिला पुलिस मुख्यालय को सौंपने को कहा है. वहीं […]
दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सोमवार के आदेश जारी कर लंबित मामलों के निबटारे को लेकर कांडों की सूची तैयार करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया है. उन्होंने 2012 से पूर्व से अधिक अवधि से लंबित विशेष प्रतिवेदित कांडों की सूची तैयार कर जिला पुलिस मुख्यालय को सौंपने को कहा है. वहीं कांडों का निष्पादन किस कारण बस नहीं निष्पादित किया गया, उसका भी पूर्ण उल्लेख सूची में अंकित करने का निर्देश दिया है. यह आदेश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों को भी दिया गया है. बता दें कि एसएसपी ने कांडों के निष्पादन में कोताही बरतने को लेकर आदेश जारी किया है. वहीं 31 दिसंबर तक सभी पुलिस पदाधिकारियों को जिला पुलिस मुख्यालय में जमा करने को कहा है.