दरभंगा . जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. इसमें जिला विकास, निर्वाचन, सड़क निर्माण, शौचालय, आरटीपीएस,जन शिकायत, जिला स्थापना दिवस, विद्युत, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, लोक संवेदना अभियान आदि विषयों की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक लगभग 1 लाख 10 हजार प्रपत्र 6 भरे गये हैं. भवन निर्माण विभाग के उपस्थित अभियंता द्वारा बताया गया कि बताया गया कि ईवीएम गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा है एवं ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा. 25 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तैयारी के लिए कैम्पस एम्बेस्टर की बैठक करने, विद्यालयों मे लेखन प्रतियोगिता अयोजित करने, बच्चांे के मानव शृंखला बनाने के साथ-साथ पोस्टर, बैनर बनवाने की योजना की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत करने पर विचार किया गया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा के क्रम मे बताया गया कि इस योजना के तहत कुल अनुशंसित 411 मे से 366 ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति दी गयी है. जिसमे से अबतक 235 ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. सांसद श्री कीर्ति आजाद की 156 स्वीकृत योजनाओं की राशि विमुक्त किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया गया कि स्वास्थ्य उपकेन्द्र कंसी के लिये भवन निर्माण का कार्य ठंड के कारण रुका हुआ है. रूआम स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य शुरू होने मेंं 10 से 15 दिन ओर लगने की बात बतायी गयी. देवना एवं राजा खरवार स्वास्थ्य केन्द्र के लिये जमीन उपलब्धता की बात भी कही गयी है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीएलओ होंगे पुरस्कृत
दरभंगा . जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. इसमें जिला विकास, निर्वाचन, सड़क निर्माण, शौचालय, आरटीपीएस,जन शिकायत, जिला स्थापना दिवस, विद्युत, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, लोक संवेदना अभियान आदि विषयों की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement