पीसीसी रोड कटिंग मामले में रिलायंस इंफो पर प्राथमिकी

दरभंगा. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने रिलायंस जीओ इंफोटेक पर भूमिगत केबुल बिछाने के क्रम में पीसीसी रोड कटिंग करने के आरोप में लहेरियासराय थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार अभंडा तालाब के निकट पीसीसी सड़क कटिंग करने की शिकायत मिलने पर गत 27 दिसंबर को नगर आयुक्त, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

दरभंगा. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने रिलायंस जीओ इंफोटेक पर भूमिगत केबुल बिछाने के क्रम में पीसीसी रोड कटिंग करने के आरोप में लहेरियासराय थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार अभंडा तालाब के निकट पीसीसी सड़क कटिंग करने की शिकायत मिलने पर गत 27 दिसंबर को नगर आयुक्त, नगर अभियंता रतन किशोर एवं सहायक नगर अभियंता सऊद आलम ने स्थल निरीक्षण किया था. इसके बाद केबुल बिछाने वाली कंपनी रिलायंस इंफोटेक को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए पत्र भेजा गया था. लेकिन दो दिनों बाद भी जवाब नहीं मिलने पर आज नगर आयुक्त ने कनीय अभियंता शंभु शरण सिंह को लहेरियासराय थाना में उक्त कंपनी के खिलाफ एग्रीमेंट के विरुद्ध पीसीसी सड़क कटिंग कर सरकारी राजस्व की क्षति एवं आमजन को परेशानी का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि नगर निगम ने रिलायंस इंफोटेक को पीसीसी के बगल में ईंट सोलिंग के निकट रोड कटिंग कर अंडरग्राउंड केबुल बिछाने की स्वीकृति दी है.

Next Article

Exit mobile version